TRENDING

Header Ads

Saturday, 26 March 2022

No Excuses: The Power of Self Discipline By Brian tracy Book Summary In Hindi

 

असफल होने के कई सारे बहाने हो सकते हैं लेकिन उनमे अच्छा एक भी कारन नहीं हो सकता लोग असफलता के बहाने बनाने में जितनी एनर्जी waste करते हैं उतनी एनर्जी अगर वह सही काम करने में लगाए तो रिजल्ट्स ही कुछ और हो सकते हैं। 

अधिकतर  मानते हैं सफलता पाने के लिए एक quality होना बहुत जरुरी होता हैं वह हैं self - discipline आपका भाग्यशाली होना या बहुत रुपया होना या लोगों के साथ बहुत अच्छा connection होना या आप किसी unique skill के साथ पैदा होना आवश्यक नहीं हैं  लेकिन आपके लाइफ goal में success होने के लिए जो करना हैं वो सिर्फ discipline हैं दुर्भाग्य से लोगो का सफल न हो पाने के दो कारण होते हैं पहले ये की वह आलसी होते हैं, और दूसरा उन्हें काम टालने की आदत होती हैं।  जिसका मतलब हैं की वह long term results के बारे में सोचे बिना dicision ले लेते हैं। 

अगर हम अपनी लाइफ में power of self discipline को add कर लेते हैं तो हम भी successful person बन सकते हैं जितने लोग अपनी इनकम को डबल करना चाहते हैं और जितने लोग भी फाइनेंसियल फ्री होना चाहते हैं और न जाने कितने लोग हैं जो financial फ्री भी होना चाहते हैं

Brian Tracy कहते हैं की मैं अक्सर इन सवालों से ही अपने seminar की शुरुआत करता हु जिनमे ज्यादातर लोग यही सारी चीज़े चाहते हैं लेकिन बहुत काम लोगों को ये सब हासिल होता हैं उसका सबसे बड़ा कारण हैं हमारे बहाने बनाने की आदत हम चीज़ो को टालते रहते हैं मैं अपनी स्किल को किसी और दिन upgrade करूँगा किसी और दिन मैं ये काम करूँगा ऐसे करते करते काफी समय निकल जाता हैं धीरे धीरे बहाने बनाने की आदत एक बीमारी का रूप ले लेती हैं जिसे हम बहाने बनाने की आदत या बीमारी भी कह सकते हैं। 

succesful लोग वह काम करते हैं जिसका result उन्हें पसंद हो जैसे की कोई गेम खेलने की वजह कोई नयी स्किल सीखना वह उन चीज़ो पर काम करते हैं जिसे करने से उनको फ़ायदा हो वह उसके लिए पूरी efforts लगाने को भी तैयार रहते हैं जबकि unsuccessful लोग वह काम करते हैं  उन्हें मज़ा आता हो जैसे कोई नयी स्किल सीखने की वजह कोई web  series बैठ कर देखना ये लोग उन चीज़ो पर dhiyan देते हैं जो करने से उनका टेंशन कम हो खुद को succesful बनाने के कुछ तरीके हैं।


No Excuse Make Your Mind For Success :


अपने दिमाग को सक्सेस के लिए तैयार करो जो भी आप बार बार करते हो वह आपकी आदत बन जाती हैं फिर एक बार जो आदत बन जाती हैं उसे तोडना मुश्किल होता हैं बुरी आदतें जल्दी बन जाती हैं लेकिन उन आदतों के साथ ज़िन्दगी भर रहना मुश्किल हो जाता हैं अच्छी आदत बनने में टाइम लगता हैं लेकिन जब एक बार बन जाती हैं तो ज़िन्दगी आसान हो जाती हैं।  इसलिए self discipline की आदत बनाइए।  successful लोग पूरी कीमत एडवांस में भरने को तैयार होते हैं इसलिए experts से सीखो उनकी books पढो।  ज़िन्दगी भर के लिए अपना काम का स्टूडेंट बनो पड़े में वो ताकत हैं जो आपको एक बेहतर इंसान बना सकती हैं।  इसलिए अगर आपको वो बनना हैं जो पहले कभी आप न बने उसके लिए आपको वो करना होंगे जो अपने कभी नहीं किया।  उन skills को सीखो और practice करो जो अपने पहले कभी नहीं किया तभी आप अपनी फील्ड में कुछ बेहतर कर पायेंगे।  


  व्यवसाय, बिक्री और वित्त में आत्म-अनुशासन :


आत्म-अनुशासन और कार्य - 


प्राथमिकताएं निर्धारित करने और सबसे जरुरी कामो पर dhiyan करने की क्षमता। 


गुढ़वत्ता पूर्ण कार्य को कुशलतापूर्वक पूरा करने के लिए self - discipline 


लेखक अन्य कर्मचारियों की तुलना में पहले और बाद में अधिक म्हणत करने की advice देते हैं। बाकि कार्यकर्ताओ से अलग खड़े होने का ये सबसे अच्छा तरीका हैं।  बॉस के आने  और उसके जाने के बाद हमेशा काम पर रहे इसके अलावा वास्तव में काम करने के लिए प्रतिबद्ध।  


आत्म-अनुशासन और नेतृत्व - 


नेतृत्व के सात सिद्धांत हैं जिन्हे शामिल किया जाना चाहिए :


1. स्पष्टता: नेता को इस बारे में स्पष्ट होना चाहिए की वह कौन हैं और किस लिए हैं और संगठन के मूल्य मिशन और उद्देश्य क्या हैं।  

2 . क्षमता: नेता को प्रदर्शन में उत्कृष्टता के लिए मानक निर्धारित करना चाहिए।

3 . प्रतिबद्धता: नेता को संगठन की सफलता के लिए समर्पित होना चाहिए।

4 . अड़चन: नेता को उन कारकों की पहचान करनी चाहिए जो संगठन की सफलता को सीमित करते हैं और फिर उन बाधाओं को दूर करने के लिए एक रणनीति विकसित करते हैं।

5 . रचनात्मकता: नेता को समस्याओं को हल करने, उत्पादों को कुशलता से विकसित करने और उत्कृष्ट ग्राहक सेवा प्रदान करने के लिए लगातार नए और नए तरीकों की तलाश करनी चाहिए।

6 . निरंतर सीखना: नेताओं को अपनी शिक्षा और कौशल को लगातार उन्नत करना चाहिए, और ऐसा वातावरण बनाना चाहिए जो कर्मचारियों को ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करे।

7 . संगति: नेता को दिन-प्रतिदिन और विशेष रूप से संकट के समय में विश्वसनीय और विश्वसनीय होना चाहिए।



आत्म-अनुशासन और मन की शांति - 


विचारों, भावनाओं और भावनाओं को नियंत्रित करने के लिए मन की शांति के लिए अनुशासन की आवश्यकता होती है। करियर की सफलता के लिए किसी की नौकरी पर ध्यान केंद्रित करने और ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता होती है, जबकि आंतरिक सफलता के लिए लगभग ठीक इसके विपरीत की आवश्यकता होती है। विचारों, विचारों और भौतिक संपत्ति के साथ पूर्वाग्रह मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकते हैं।


सही होने की आवश्यकता व्यक्तियों की शांति भी छीन सकती है, क्योंकि वे दूसरों को दोष दे सकते हैं और उन्हें क्षमा करने से मना कर सकते हैं। क्षमा का अभ्यास करने का आत्म-अनुशासन भावनात्मक और मानसिक स्वास्थ्य में योगदान देता है। एक व्यक्ति जितनी जल्दी क्षमा कर सकता है उसका स्वास्थ्य के उच्च स्तर से सीधा संबंध होता है। इसके विपरीत, किसी को क्षमा करने में अधिक समय लगता है, कुछ वर्षों के लिए और तब भी जब वे भावनात्मक और मानसिक रूप से अस्वस्थ होते हैं।

दोस्तों मैं आशा करता हु आपको ये पोस्ट पसंद आयी होंगी और अगर पसंद आयी हैं तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।  


THANKS FOR THE VISIT 




No comments:

Post a Comment

Adbox

About

authorHello, my name is Jack Sparrow. I'm a 50 year old self-employed Pirate from the Caribbean.
Learn More →